देहरादून
देहरादून एयरपोर्ट पर पिछले कुछ समय से चार बार विमानों में बम होने की धमकी के बाद सोमवार को एयरपोर्ट के अंदर बम होने की धमकी भरा एक ई-मेल एयरपोर्ट प्रशासन को मिला। जिसे गंभीरता से लेते हुए तुरंत एयरपोर्ट प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने एयरपोर्ट को खाली करा दिया। हालांकि धमकी झूठी पाई गई। एयरपोर्ट अथॉरिटी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।दोपहर करीब साढ़े 12 बजे दून एयरपोर्ट प्रशासन को एक धमकी भरा ई-मेल मिला। सुरक्षा को देखते हुए एयरपोर्ट के अंदर से एयरपोर्ट कर्मियों, एयरलाइंस कर्मियों के साथ ही सैकड़ों हवाई यात्रियों को टर्मिनल से बाहर किया गया। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने एयरपोर्ट को चारों ओर से घेर लिया। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और एयरपोर्ट के बाहर की सुरक्षा व्यवस्था संभाली। एयरपोर्ट बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड, और सुरक्षा एजेंसियों ने करीब एक घंटे तक एयरपोर्ट के अंदर प्रत्येक चीज की अच्छी तरह जांच की। जांच के बाद जब धमकी झूठी निकली। तब संतुष्ट होने केे बाद सभी ने राहत की सांस ली। उसके बाद सबसे पहले एयरपोर्ट कर्मियों को अंदर बुलाया गया। जिसके बाद दोनों गेटों से हवाई यात्रियों को अंदर जाने की अनुमति दी गई।