घर की छत पर नीले ड्रम में मिला युवक का शव, नमक डालकर गलाने की कोशिश; पत्नी और मकान मालिक का बेटा लापता

खैरथल-तिजारा (राजस्थान)। जिले के किशनगढ़बास कस्बे में रविवार को दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। आदर्श कॉलोनी स्थित एक मकान की छत पर रखे नीले ड्रम में 35 वर्षीय युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मृतक की पहचान हंसराम उर्फ सूरज के रूप में की है।
शव को छिपाने के लिए ड्रम में नमक डाला गया था, ताकि वह जल्दी गल जाए। मकान मालिक की पत्नी मिथलेश की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
पत्नी और तीन बच्चे लापता
घटना के बाद मृतक की पत्नी अपने तीन बच्चों के साथ लापता है। इसके साथ ही मकान मालिक का बेटा भी फरार है। पुलिस इन दोनों की तलाश में जुटी हुई है।
लव अफेयर का एंगल
प्रारंभिक जांच में पुलिस इस पूरे मामले को लव अफेयर से जोड़कर देख रही है। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है और जल्द ही पूरे मामले से पर्दा उठाया जाएगा।
मेरठ केस से मिलता-जुलता मामला
यह घटना इस साल फरवरी में उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुई वारदात से काफी मिलती-जुलती बताई जा रही है। मेरठ में मर्चेंट नेवी अधिकारी की उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी थी और शव को छिपाने के लिए इसी तरह का तरीका अपनाया गया था।