उत्तराखंडसामाजिक

सम्मान समोराह का आयोजन

 

देहरादून।

लायंस क्लब देहरादून एलीट द्वारा डॉक्टर्स एवं सी. ऐ डे अवसर पर एक सम्मान समारोह, सिटी हॉस्पिटल में आयोजित किया गया l इसमे 5 डॉक्टर्स, Dr अभिषेक गुप्ता, कश्यपतिवारी, रोहित अरोरा, योगेन्द्र सिंह एवं राजेश तिवारी, 2 सी ऐ, पुनीत आहूजा एवं करन अरोरा को सम्मानित किया गया l सभी ने मिलकर केक काट कर बधाई दी l क्लब से प्रेसिडेंट Dr. रमन नाकरा, सचिव ऐ के गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुनील अग्रवाल, एस. के. आहूजा, कल्पना सैनी. दीपाली विजय खन्ना, मोहित गर्ग आदि उपस्थित हुए l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button