उत्तर प्रदेशघटना
मेरठ में युवती से धोखे से संबंध बनाकर धर्म परिवर्तन का दबाव, आरोपी गिरफ्तार

मेरठ : मेरठ के जाग्रति विहार क्षेत्र में एक युवती ने आरोप लगाया है कि अमरोहा निवासी हुसैन ने खुद को ‘देवराज’ नाम से हिंदू बताकर उसके साथ प्रेम संबंध बनाए। तीन वर्षों तक उसने युवती से शारीरिक संबंध बनाए और अश्लील तस्वीरों के माध्यम से उसे ब्लैकमेल करता रहा। युवती का आरोप है कि हुसैन उस पर धर्म परिवर्तन कर शादी का दबाव बना रहा था।
युवती की शिकायत पर हिंदू संगठन के सदस्यों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी हुसैन मेरठ में किराए पर रहकर पढ़ाई कर रहा था और उसने पहले भी कई युवतियों को नाम बदलकर प्रेम जाल में फंसाया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।