सीएम योगी अयोध्या के श्रीराम एयरपोर्ट का करेंगे निरीक्षण

यूपी
योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या के दौरे पर रहेंगे।इस दौरान सीएम योगी अयोध्या में बनाए जा रहे श्रीराम एयरपोर्ट का निरीक्षण करेंगे।इनके साथ नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी रहेंगे। बताया जा रहा है, कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही श्रीराम एयरपोर्ट पर हवाई उड़ान शुरू हो सकती है।यहां सबसे पहले दिल्ली और अहमदाबाद के लिए फ्लाईट शुरू की जा सकती है।
अंतिम चरण में चल रहा काम
श्रीराम एयरपोर्ट के निदेशक विनोद कुमार ने बताया कि श्रीराम हवाई अड्डे का काम अपने अंतिम चरण में है।रनवे और पार्किंग पूरी तरह से तैयार है। भवन का काम भी अंतिम चरण में है। सौंदर्गीकरण का काम जारी है।उन्होंने कहा कि DGCA की टीम निरीक्षण करके गई है। उम्मीद है कि जल्द ही हमें लाइसेंस मिल जाएगा और उड़ानें शुरू हो जाएगी।