दिल्ली-एनसीआर से बिहार तक कांपी धरती, भूकंप के झटकों से लोग सहमे, तेज़ी से उठे बाहर!
दिल्ली-एनसीआर, बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में भूकंप के तेज झटके महसूस, नेपाल बॉर्डर के पास था भूकंप का केंद्र
![](https://newsbulletinlive.com/wp-content/uploads/2025/01/icon-earthquake-icon-red-bright-colors-white-background-vector-illustration_666232-128.jpg)
आज सुबह दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में धरती कांप उठी। मंगलवार तड़के करीब 6:35 बजे दिल्ली-एनसीआर, बिहार और उत्तर भारत के अन्य शहरों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इस भूकंप के कारण कई सेकेंड तक चीजें हिलने लगीं, जिससे लोग डर के मारे नींद से जाग गए और घरों से बाहर निकल आए।
दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद सहित एनसीआर के लोगों ने भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए। बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर और उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के कई शहरों में भी यह झटके महसूस किए गए। भूकंप इतना तेज था कि कुछ समय तक चीजें हिलती रहीं और लोग सहम गए।
अब तक किसी प्रकार के नुकसान या हताहत होने की खबर नहीं है। भूकंप का केंद्र नेपाल बॉर्डर के पास तिब्बत क्षेत्र में बताया जा रहा है और इसकी तीव्रता 7.1 मापी गई है। इस भूकंप के कारण लोगों में काफी डर और घबराहट का माहौल था, लेकिन राहत की बात यह है कि अभी तक कोई बड़ी क्षति की खबर नहीं आई है।
दिल्ली-एनसीआर और बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के अन्य शहरों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। यह भूकंप तड़के 6:35 बजे आया और इसके बाद से अधिकारियों ने स्थिति पर नजर बनाए रखी है।
गौरतलब है कि यह भूकंप महाराष्ट्र के पालघर इलाके में सोमवार को आए भूकंप के बाद आया था, जिसकी तीव्रता करीब 4 थी। फिलहाल, सभी लोग सुरक्षित हैं और कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई है।