उत्तराखंडदेहरादून

प्रदेश में शुरू हुआ “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर सरकार पहुंचेगी जनता के द्वार: हेमंत द्विवेदी

देहरादून: भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर 17 दिसंबर से प्रारंभ हुए “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान का स्वागत किया है। उन्होंने इसे शासन-प्रशासन को सीधे आमजन से जोड़ने की दिशा में एक सराहनीय पहल बताया।

हेमंत द्विवेदी ने कहा कि न्याय पंचायत स्तर पर आयोजित यह अभियान आम नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान में सहायक सिद्ध होगा और राज्य व केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ पात्र लोगों तक पहुंचेगा।

पारदर्शिता और जवाबदेही की ओर मजबूत कदम

बीकेटीसी अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार पारदर्शिता, जवाबदेही और जनसरोकारों को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। यह अभियान दूरस्थ एवं पर्वतीय क्षेत्रों तक सरकार की पहुंच को सशक्त करेगा और यह सुनिश्चित करेगा कि विकास योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।

उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस अभियान से जनता का सरकार पर भरोसा और अधिक मजबूत होगा तथा जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को नई गति मिलेगी।

45 दिनों तक चलेगा अभियान

उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार 17 दिसंबर से अगले 45 दिनों तक प्रदेश की प्रत्येक न्याय पंचायत में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों के माध्यम से 23 विभागों की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र नागरिक तक पहुंचाया जाएगा।

जनपदों में निर्धारित रोस्टर के अनुसार कैंप लगाए जाएंगे, जिनमें राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं से संबंधित सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। अधिक न्याय पंचायतों वाले जनपदों में यह अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक सभी पात्र नागरिकों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल जाता।

प्रत्येक सप्ताह 2 से 3 कार्यदिवसों में प्रत्येक तहसील की हर न्याय पंचायत में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किए जाने का प्रावधान किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button