उत्तराखंडनैनीताल

दिन में तप रहा मैदान, रात के समय ठंड बरकरार

इस दिन से बढ़ सकती है सर्दी

देहरादून: कुमाऊं मंडल के मैदानी इलाकों में जनवरी की शुरुआत में जहां कड़ाके की ठंड ने लोगों को बेहाल कर दिया था, वहीं अब मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। दिन के समय तेज धूप खिलने से गर्मी का अहसास होने लगा है और अधिकतम तापमान बढ़कर 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। हालांकि, रात के समय ठंड अभी भी अपना असर बनाए हुए है और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचेबना हुआ है।

दिन और रात के तापमान में लगातार बढ़ते अंतर के कारण लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। दिन में हल्के कपड़ों की जरूरत महसूस हो रही है, जबकि सुबह और रात के समय अभी भी जैकेट और ऊनी कपड़े जरूरी बने हुए हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, गुरुवार से पर्वतीय इलाकों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। खासतौर पर पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही शुक्रवार से कुमाऊं के मैदानी क्षेत्रों में भी वर्षा का असरदेखने को मिल सकता है।

मौसम विभाग का कहना है कि बारिश के साथ-साथ पहाड़ी क्षेत्रों में ठंडी हवाएं चल सकती हैं, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। ऐसे में आने वाले दिनों में सर्दी एक बार फिर से तेज हो सकती है।

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश के मौसम में यह बदलाव आ रहा है। बारिश और बादलों की मौजूदगी से जहां दिन के तापमान में कमी आएगी, वहीं रात के समय ठंड और बढ़ सकती है।

फिलहाल मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए सतर्क रहें और खासकर बुजुर्गों व बच्चों का विशेष ध्यान रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!