उत्तराखंडदेहरादूनमसूरी

मसूरी विंटरलाइन कार्निवाल–2025 का भव्य समापन, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी हुए शामिल

मसूरी, 29 दिसंबर: मसूरी स्थित टाउन हॉल में आयोजित मसूरी विंटरलाइन कार्निवाल–2025 का समापन समारोह भव्य रूप से संपन्न हुआ। समापन अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कार्यक्रम में सहभागिता की और आयोजन की सफलता के लिए सभी आयोजकों, प्रशासन, स्थानीय नागरिकों और हितधारकों का आभार जताया।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस वर्ष कार्निवाल के प्रत्येक दिवस को महान विभूतियों के नाम समर्पित किया गया, जो आयोजन को और अधिक प्रेरणादायक बनाता है। 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर विशेष आयोजन किया गया। इसके अलावा शहीदों, पद्मश्री सम्मानित विभूतियों और उत्तराखंड के महानायकों को भी विभिन्न दिनों में श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

उन्होंने कहा कि मसूरी विंटरलाइन कार्निवाल पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को पहाड़ी क्षेत्रों की संस्कृति, परंपराओं और स्थानीय, पौष्टिक व स्वादिष्ट व्यंजनों से परिचित कराने का अहम माध्यम बन चुका है। मंत्री ने बताया कि वर्ष 2013 में आपदा के बाद पर्यटन को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से विंटरलाइन कार्निवाल की शुरुआत की गई थी, जो आज मसूरी की एक विशिष्ट पहचान बन चुका है।

कार्निवाल के दौरान एडवेंचर स्पोर्ट्स, साइकिल रैली, हार्ले डेविडसन बाइक रैली, साहसिक खेल, विंटेज कार रैली, स्थानीय कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और स्टार नाइट जैसे कई आकर्षक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिन्होंने पर्यटकों का खासा ध्यान आकर्षित किया।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि यह आयोजन “पहाड़ों की रानी” मसूरी की प्राकृतिक सुंदरता, राज्य की सांस्कृतिक विरासत, परंपराओं, स्थानीय उत्पादों और व्यंजनों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का सशक्त मंच है। उन्होंने टाउन हॉल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी भाग लिया और कलाकारों की सराहना की।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी, दायित्वधारी कैलाश पंत, मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल सहित कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!