देहरादून।
जैसा कि पूर्व डीजीपी अनिल रतूड़ी और अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी दोनों को अपनी संस्कृति से बेहद प्यार है। ये दंपति पहले भी साथ में गढ़वाली गाना गाते हुए देखे गए हैं। इनकी एक वीडियो पहले बेहद पसंद की जा चुकी है। यही नहीं उत्तराखंड की नौनी को दिए गए एक इंटरव्यू में राधा रतूड़ी ये बोल भी चुकी हैं कि वे उत्तराखंड की ब्वारी हैं,जो उनके लिए गौरव की बात है।
अब एक बार फिर से इस दंपति ने फूलदेई की बधाई भी कुछ अलग अंदाज में दी है। आप भी देखिए इस वीडियो के जरिये कि कितना प्यार है इनको अपनी संस्कृति से। इन दोनों की ओर से आप सबको फूलदेई की बधाई और न्यूज़ बुलेटिन लाइव डॉट कॉम की ओर से आप दोनों सहित सब उत्तराखंडवासियों को फूलदेई की बधाई।।
देखिए ये खास वीडियो।।