
गंगोलीहाट।
गंगोलीहाट के बेलपट्टी के 49 गांवों के 24 हजार लोग पानी की एक-एक बूंद को तरस रहे हैं । गंगोलीहाट का सर्वाधिक जनसंख्या वाला क्षेत्र बेलपट्टी ही है। जिसमें पिथौरागढ़ रोड से जुड़े भंडाररीगांव से लेकर पनार तक के दर्जनों गांव शामिल है तो वही बुंगली चहज से लेकर पव्वाधार तक के दर्जनों गांव पानी की एक एक बूंद के लिए तरस रहे हैं । इधर गर्मी का मौसम शुरू होने वाला है तो बेल पट्टी में पानी का अकाल पड़ जाता है और बुगली बड़ेना ,पाली पलियाल जैसे कई गांव के लोगों को कई किलोमीटर दूर गाड़ व गधेरो से घोड़ों द्वारा एक कनिस्टर पानी 100 रुपए में मंगा कर पीना पड़ता है जो किसी आश्चर्य से कम नहीं है इस आधुनिक युग में । मामले में पेयजल निगम गंगोलीहाट के अधिशासी अभियंता अनूप कुमार पांडेय से वार्ता की तो उनका कहना था कि बेलपट्टी पेयजल पंपिंग योजना जल जीवन मिशन व हर घर नल के तहत बेलपट्टी के 49 गांवों में 70 प्रतिशत घरों में पाइप लाइन बिछाकर नल लग चुके हैं । अनूप कुमार कहते हैं जल जीवन मिशन के तहत हर घर को पानी मिलने में कम से कम 2 वर्ष का समय लगेगा । कुल मिलाकर बेलपट्टी के 49 गांवों के 24 हजार लोगो को फिलहाल 2 वर्ष तक सूखे नलों से ही प्यास बुझानी होगी ।