देहरादून

मुख्य सचिव के निर्देश: कांवड़ यात्रा के दौरान हुड़दंगियों पर सख्ती, बड़े डीजे पूरी तरह बैन

देहरादून: उत्तराखंड में 11 जुलाई से शुरू होने जा रही कांवड़ यात्रा और मेले को लेकर सरकार ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए हैं कि इस धार्मिक यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था, उत्पात और हुड़दंग को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विशेष रूप से बड़े डीजे सिस्टम पर पूरी तरह से प्रतिबंध लागू रहेगा।

सोमवार को हुई उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव ने सभी संबंधित विभागों को कांवड़ यात्रा के सुरक्षित, व्यवस्थित और सुगम संचालन के लिए हर स्तर पर जरूरी कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई और पार्किंग जैसी बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने में किसी भी तरह की लापरवाही पर संबंधित अधिकारी और कार्यदायी संस्था पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

नशे में हुड़दंग करने वालों पर होगी कार्रवाई

मुख्य सचिव ने कहा कि यात्रा के दौरान नशा करने, हिंसा फैलाने और हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने नगर निकायों को नियमित साफ-सफाई और शौचालयों की व्यवस्था, जल संस्थान को पेयजल की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने, खाद्य सुरक्षा विभाग को खानपान की वस्तुओं की गुणवत्ता की निगरानी और खाद्य आपूर्ति विभाग को मूल्य नियंत्रण के निर्देश भी दिए।

प्रस्तुतिकरण में रूट प्लान और जोन विभाजन की जानकारी

बैठक में हरिद्वार के जिलाधिकारी और एसएसपी ने कांवड़ यात्रा की तैयारियों का प्रस्तुतिकरण दिया। इसमें यातायात व्यवस्था, पार्किंग, सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन की रूपरेखा पेश की गई। बताया गया कि कांवड़ मेले के लिए क्षेत्र को 16 सुपर जोन, 37 जोन और 134 सेक्टरों में विभाजित किया गया है।

मुख्य सचिव ने सिंचाई विभाग को निर्देश दिए कि सभी स्नान घाटों और पुलों पर बेहतर सफाई और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही, समय रहते सभी कार्यदायी संस्थाओं की बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने को भी कहा गया।

  • 11 से 23 जुलाई तक चलेगा कांवड़ मेला
  • 13 से 17 जुलाई तक पंचक अवधि
  • 20 से 23 जुलाई तक डाक कांवड़
  • 23 जुलाई को श्रावण शिवरात्रि और जलाभिषेक

बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक वी. मुरुगेशन, गढ़वाल मंडलायुक्त विनय शंकर पांडे, महानिरीक्षक के.एस. नग्नयाल समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button