
देहरादून: एचएनबी उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय ने नीट-यूजी स्टेट काउंसलिंग के तीसरे चरण की तिथियों में एक बार फिर बदलाव किया है। पंजीकरण की अंतिम तिथि अब 29 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है। पहले और दूसरे चरण में दाखिला लेने वाले छात्र भी 29 अक्टूबर तक अपनी सीट छोड़ सकते हैं। सीट आवंटन अब 1 नवंबर को किया जाएगा, जबकि दाखिले की अंतिम तिथि 5 नवंबर तय की गई है। एनआरआई कोटे की सीटों के लिए भी नई तिथियां जारी की गई हैं।
पहले जारी कार्यक्रम के अनुसार पंजीकरण, शुल्क भुगतान और विकल्प भरने की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर थी, जिसे अब बढ़ाकर 29 अक्टूबर कर दिया गया है। इस अवधि में अभ्यर्थी अपना पंजीकरण कर सकते हैं और कॉलेज विकल्प चुन सकते हैं।
पहले और दूसरे चरण में प्रवेश ले चुके छात्र भी 29 अक्टूबर शाम 5 बजे तक अपनी सीट छोड़ सकते हैं। इस स्थिति में उनकी धरोहर राशि जब्त की जाएगी, लेकिन उन्हें नए विकल्पों के आधार पर सीट प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।