देहरादूनस्पोर्ट्स

देहरादून में हुआ ‘फुटहिल्स एमटीबी चैलेंज’ का तीसरा सफल आयोजन, दिवंगत तनिष्क चौधरी को दी गई श्रद्धांजलि।

देहरादून — उत्तराखंड की सुंदर पहाड़ियों में माउंटेन बाइकिंग का जोश एक बार फिर देखने को मिला, जब एडवेंथ्रिल ने ‘फुटहिल्स एमटीबी चैलेंज’ का तीसरा संस्करण सफलतापूर्वक आयोजित किया। यह रेस 12 से 14 अप्रैल तक चली, जिसमें देशभर से आए सैकड़ों साइक्लिस्ट्स ने हिस्सा लिया।

यह प्रतियोगिता हर साल दिवंगत तनिष्क चौधरी की याद में आयोजित की जाती है। तनिष्क एक होनहार राष्ट्रीय साइक्लिस्ट थे, जिनकी दुखद मौत एक नशे में धुत ड्राइवर की लापरवाही के कारण एक ट्रेनिंग सेशन के दौरान हो गई थी। उनके जुनून और मेहनत को याद रखने के लिए एडवेंथ्रिल यह रेस आयोजित करता है, जो आज के युवाओं को प्रेरणा देती है।

इस बार की रेस दो हिस्सों में हुई – पहले दिन Musee Art Café से सरोना तक क्रॉस-कंट्री रेस रखी गई, और दूसरे दिन सुरा देवी की कठिन ट्रेल्स पर राइडर्स ने अपनी ताकत और स्किल्स दिखाई। रेस खत्म होने के बाद Musee Art Café में पुरस्कार वितरण और जलपान का आयोजन किया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में कई लोगों और संस्थाओं का योगदान रहा:

मुख्य अतिथि श्री सुमेन्द्र सुशांत बोहरा ने रेस की शुरुआत की और राइडर्स का हौसला भी बढ़ाया।

Musee Art Café ने आयोजन स्थल और ज़रूरी व्यवस्था को संभाला।

Oggy Holidays ने बाहर से आए राइडर्स के आने-जाने की ज़िम्मेदारी ली।

HOOP ने राहत भागीदार बनकर राइडर्स को दर्द से राहत देने वाले स्प्रे दिए।

Cycling Monks ने देशभर के साइक्लिस्ट्स को जोड़ा।

Mr. Peter ने तकनीकी सहायता दी, जिससे रेस का संचालन आसान हुआ।

KAIRO Marketing ने राइडर्स के रहने, खाने, और मीडिया कवरेज की पूरी ज़िम्मेदारी संभाली।

इस पूरे आयोजन का नेतृत्व विजय प्रताप सिंह ने किया। उनके साथ आर्यन सिंह, विनोद सकलानी, अपूर्व सकलानी, कुणाल परिहार, मुकेश राणा, सौम्या, नरेश सिंह नयाल, गणेश धामी, सौरभ सूद और राजन गुप्ता जैसे समर्पित टीम मेंबर शामिल थे।

‘फुटहिल्स एमटीबी चैलेंज’ अब देश की सबसे रोमांचक और चुनौतीपूर्ण माउंटेन बाइक रेस बन चुकी है। यह न सिर्फ युवाओं को फिटनेस और स्पोर्ट्स की ओर आकर्षित करती है, बल्कि उत्तराखंड में पर्यावरण से जुड़े साहसिक पर्यटन को भी बढ़ावा देती है। तनिष्क चौधरी की याद में होने वाला यह आयोजन आने वाले सालों में भी नई ऊर्जा और प्रेरणा देता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button