देहरादून
देहरादून:काठ बंगला में दिनदहाड़े चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

देहरादून: नागल पुल के पास स्थित काठ बंगला भाग-2 बस्ती में 29 तारीख की सुबह एक गंभीर चोरी की घटना सामने आई है। सुबह 5:45 बजे दो अज्ञात युवकों ने अलग-अलग एक्टिवा पर सवार होकर इलाके में घुसपैठ की और व्यवस्थित तरीके से घरों के गेट धक्का लगाकर चेक करते रहे।
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, चोरों ने कई घरों के दरवाजे जांचे और जब उन्हें एक घर का दरवाजा खुला मिला तो एक चोर ने कैमरे को देखकर तुरंत अपने चेहरे पर मास्क लगाया और घर के अंदर घुस गया। चोर ने घर से मोबाइल फोन, इयरफोन, नकदी और कुछ गहने चुराए हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही बीजेपी के मंडल सोशल मीडिया प्रभारी अनिल यादव मौके पर पहुंचे और तुरंत राजपुर थाने में जाकर एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी सौंप दी गई है, जिसमें चोरों की गतिविधियां स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही हैं।