उत्तराखंडसामाजिक

पलटन बाजार के व्यापारियों में इस बात को लेकर दिखा रोष

स्मार्ट सिटी द्वारा बिजली के फीडर बॉक्स लगाने पर पलटन बाजार के व्यपारियो में रोष। व्यापारियों की मांग पहले छज्जे बनाओ उसके बाद बात करना।

दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष  पंकज मैसोन  के दिशा निर्देश अनुसार व्यापार मंडल के मुख्यालय में एक मीटिंग आहूत की गई, जिसमे स्मार्ट सिटी द्वारा जो फीडर बॉक्स बाजार में लगाए जा रहे हैं उसका पुरजोर विरोध किया गया ।पलटन बाजार के समस्त व्यापारियों से बातचीत कर के यह निर्णय निकला की हमे यह फीडर बॉक्स नही चाहिए और साथ ही जो हमारे छज्जे इतने समय से रुके हुए है बरसात में हम सभी को इतनी परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है ।पहले उसको बनाकर दिया जाए और हम व्यापारियों को थोड़ी राहत दी जाए जो रुके हुए काम है वह तो आप लोग कर नही रहे है । ऊपर से यह दुकानों के आगे फीडर बॉक्स लगाकर हमारी दुकानों को छुपाने का काम स्मार्ट सिटी द्वारा किया जा रहा है। दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष  पंकज मैसोन एवम समस्त कार्यकारिणी शुरुआत से इस स्मार्ट सिटी के विरोध में थे लेकिन कुछ व्यापारी नेताओं ने पूर्व में पता नही क्या सोचकर इस स्मार्ट सिटी को बाजार में बनने की मंजूरी दे डाली और आज व्यापारियों को उनकी वजह से आज पूरे बाजार को स्मार्ट सिटी की मार झेलनी पड़ रही हैं और व्यापारियों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया। इस मीटिंग में अध्यक्ष पंकज मैसोन, महामंत्री पंकज दीदान, संरक्षक सुशील अग्रवाल, कालू भगत , रवि मल्होत्रा, दिव्य सेठी, विनीत मिश्रा, मनन आनंद विनय नागपाल, राकेश किशोर गुप्ता, रोहित बहल, हरीश विरमानी, बलदेव पराशर, मनीष मोनी, सचिन डोरा, शेखर फुलारा, राजीव सच्चर, तीरथ सचदेवा, हरमीत जैसवाल, मोहित भटनागर, मोहमद असलम, इंदर तोमर, सुरेश गुप्ता, अंकित वासन, नरेंद्र छाबरा, सुनील तलवार, दीपू नागपाल, अमरदीप सिंह, पुनीत सेहगल, नितेश मल्होत्रा अन्य कई भारी संख्या में व्यापारी  मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button