इन डीजी ने भर दी बच्चों की दीवाली में खुशियां

इन डीजी ने भर दी बच्चों की दीवाली में खुशियां
देहरादून।
शनिवार को महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा ने नेताजी सुभाष चन्द्र बालिका छात्रावास बनियावाला के बच्चों के साथ दिवाली मनायी। इस मौके पर बंशीधर तिवारी महानिदेशक आवासीय द्वारा बच्चों के साथ दीप प्रज्वलन किया गया एवं बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया।
इस मौके पर वंशीधर तिवारी ने कहा कि दीपावली पर्व पर जो उपहार एवं मिष्ठान उन्हें प्राप्त हुआ था, उस समस्त पारितोषिक उपहार मिष्ठान एवं पारितोषिक को उन्होंने बच्चों को वितरित किया,ताकि इन बच्चों की दीपावली खुशियों भरी हो जाए। वहीं बच्चे मिष्ठान एवं उपहार पाकर अत्यन्त प्रसन्नचित दिखे। बनियावाला छात्रावास में उत्तराखण्ड,बिहार, झारखण्ड छत्तीसगढ, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश एवं हिमांचल प्रदेश की कक्षा 1 से 8 तक की 107 छात्रायें निवास करती है। यहाँ 14 वर्ष के अनाथ, एकल अभिभावक, भीख मांगने वाले, कूड़ा बिनने वाले एवं बेसहारा बालिकाये निवास करती है। वंशीधर तिवारी ने इस अवसर पर सहयोग करने वाले सी० ए० अजय कश्यप, पंजाब नेशनल बैंक के सहयोग के लिए धन्यवाद किया, दीपावली समारोह में सीमा, पद्मेन्द्र बिरे, अंजुम फातिमा, बी मैन्दोली एवं संगीता तोमर वार्डन उपस्थित थे।