निक्की हत्याकांड में तीसरा आरोपी गिरफ्तार

गौतमबुद्धनगर – गौतमबुद्धनगर जिले के ग्रेटर नोएडा स्थित कासना थाना क्षेत्र में विवाहिता निक्की को जलाकर हत्या करने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मैनुअल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने सिरसा टोल चौराहा के पास से तीसरे आरोपी जेठ रोहित भाटी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद से फरार चल रहा यह आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है।
इससे पहले रविवार को पुलिस ने निक्की के पति विपिन भाटी और सास दया को गिरफ्तार किया था। सास दया को आज न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। फिलहाल इस मामले में निक्की के ससुर अभी भी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में लगी हुई है। पुलिस इस संवेदनशील मामले की जांच तेजी से कर रही है और जल्द ही सभी आरोपियों को कानून के कटघरे में खड़ा करने का प्रयास कर रही है।
यह मामला महिला सुरक्षा और पारिवारिक हिंसा के गंभीर मुद्दे को उजागर करता है। पुलिस का कहना है कि वे इस मामले में निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।