उत्तराखंडउधम सिंह नगर
स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी निकली नाबालिग छात्र की शरारत, पुलिस-प्रशासन रहे सकते में

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर क्षेत्र में एक निजी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी ने पूरे पुलिस-प्रशासन को हिला दिया। स्कूल की ईमेल और इंस्टाग्राम आईडी पर धमकी भरा संदेश मिलने के बाद डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और तलाशी ली, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
जांच में खुलासा हुआ कि धमकी देने वाला कोई बाहरी नहीं, बल्कि स्कूल का ही 11वीं कक्षा का कॉमर्स का नाबालिग छात्र था।
बताया गया कि परीक्षा की तैयारी न होने के कारण छात्र ने छुट्टी कराने के उद्देश्य से यह हरकत की। इस घटना से बच्चों और अभिभावकों में दहशत फैल गई थी। स्कूल प्रबंधन ने थाने में तहरीर दी है और मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।