देहरादून
गुरुवार को हेल्पेज इंडिया द्वारा आयोजित तीन दिवसीय नेत्र-दृष्टि-दोष परीक्षण तथा चश्मा वितरण कार्यक्रम का समापन हुआ. देहरादून की गरीब बस्तियों एवं वृद्धाश्रमों में उपरोक्त कार्यक्रम आयोजित किये गये. शिविर में तीन सौ से अधिक बुजुर्गों की आंखों की जांच कर चश्मे बनाये गये. इस शुभावसर पर श्री चैतन्य उपाध्याय राज्य प्रमुख, कृष्णा अवतार राज्य कार्यक्रम प्रबंधक, प्रेम कुशवाह एवं वैभव बिष्ट आदि उपस्थित रहे. श्री कृष्ण अवतार ने बताया कि हेल्पेज इंडिया देहरादून शहर की बीस से अधिक मलिन बस्तियों एवं वृद्धाश्रमों में निरंतर सचल चिकित्सा इकाई के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहा है. एवं राजपुर रोड पर एक अत्याधुनिक फिजियोथेरेपी केन्द्र का भी संचालन किया जा रहा है. समाज के बंचित वर्ग को प्रारंभिक स्वास्थ्य सेवाएं एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता कार्यक्रम सुदूर पर्वतीय ग्रामीण क्षेत्रों मे भी आयोजित किये जा रहे हैं. तथा हेल्पेज इंडिया वृद्धजनो की सहायता के लिए एम्स ऋषिकेश में एक हेल्पडेस्क भी संचालित कर रहा है. वर्तमान में डिजिटल लिटरेसी कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेशभर में साइबर सिक्योरिटी जागरूकता कार्यक्रमों का भी संचालन किया जा रहा है.