माणा गांव में मनाई जाएगी तीन दिवसीय श्री घंटाकर्ण जैठ पुजै
15 जून से खुलेंगे मंदिर के कपाट, प्रसिद्ध लोकगायक दरवान नैथवाल करेंगे प्रस्तुति

माणा :देश के पहले सीमांत गांव माणा में श्री बदरीविशाल के क्षेत्र रक्षक भगवान घंटाकर्ण महावीर भूम्याल मंदिर के कपाट 15 जून को आषाढ़ मास कृष्ण पक्ष चतुर्थी के दिन पूर्वाह्न शुभ मुहूर्त में खुलेंगे। इसी के साथ ही तीन दिवसीय घंटाकर्ण जैठ पुजै का आयोजन भी प्रारंभ हो जाएगा।
बड़ी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु
माणा गांव के ग्राम पंचायत प्रधान पीताम्बर मोल्फा ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिवसीय जैठ पुजै के लिए बड़ी संख्या में प्रवासी श्रद्धालु श्री बदरीनाथ धाम माणा गांव पहुंचने लगे हैं। घंटाकर्ण पूजा समिति द्वारा जैठ पुजै की तैयारियां तेज कर दी गई हैं।
पूजा समिति अध्यक्ष जगदीश रावत की उपस्थिति में कार्यक्रम की घोषणा की गई। इस मौके पर उपाध्यक्ष गुमान सिंह बड़वाल, सरपंच रघुवीर सिंह परमार और कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह बड़वाल भी मौजूद रहे।
सांस्कृतिक गतिविधियां
इस तीन दिवसीय आयोजन में स्कूली बच्चों और स्थानीय लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां होंगी। विशेष रूप से उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोकगायक दरवान नैथवाल की गायन प्रस्तुति इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होगी।
यह पारंपरिक जैठ पुजै न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि स्थानीय संस्कृति और परंपराओं को जीवंत रखने का माध्यम भी है। माणा गांव की यह अनूठी परंपरा हर वर्ष हजारों श्रद्धालुओं और पर्यटकों को आकर्षित करती है।