
देहरादून: शहर में सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग और कानून व्यवस्था भंग करने की कोशिश करने वालों पर दून पुलिस लगातार सख्ती बरत रही है। इसी क्रम में डालनवाला पुलिस ने शराब के नशे में सड़क पर उत्पात मचा रहे तीन युवकों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने सभी थाना–चौकियों को निर्देशित किया है कि सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंगबाजी, नशाखोरी और शांति व्यवस्था भंग करने वाली गतिविधियों पर तत्काल कार्रवाई की जाए।
इसी बीच, बीती रात 11 दिसंबर 2025 को कोतवाली डालनवाला को सूचना मिली कि आराघर क्षेत्र में कुछ युवक शराब पीकर बीच सड़क पर शोर–शराबा और उत्पात मचा रहे हैं।
सूचना मिलते ही चौकी आराघर से पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुँची। पुलिस ने देखा कि तीन युवक शराब के नशे में सरेआम सड़क पर मारपीट जैसी स्थिति बनाते हुए हंगामा कर रहे थे। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों को मौके पर ही हिरासत में ले लिया।
गिरफ्तार युवकों के नाम
अमित, पुत्र रघुवीर — निवासी कुबडू, तहसील घनौर, जिला सोनीपत (हरियाणा)
मोनू, पुत्र अशोक — निवासी किलाई पोस्ट, जिला रोहतक (हरियाणा)
मोहित, पुत्र जगबीर सिंह — निवासी कुबडू, तहसील घनौर, जिला सोनीपत (हरियाणा)
पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को थाने लाकर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए शांतिभंग की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
डालनवाला पुलिस ने बताया कि शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भविष्य में भी ऐसे अभियानों को और सख्ती से चलाया जाएगा ताकि सार्वजनिक स्थानों पर असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।