तीन राज्य, तीन मुख्यमंत्री और 3 दिन,आखिर अब तक CM नाम का ऐलान क्यों नहीं
आलाकमान के मन में क्या?

3 राज्य, उनकी कमान संभालने वाले 3 चेहरे और इन चेहरों के आसरे टिका होगा 2024 का लोकसभा चुनाव। शायद यही वजह है कि 3 दिन बीत जाने के बाद बीजेपी अभी निर्णायक स्थिति में आ ना सकी है। सामने 2024 का फाइनल मुकाबला और उसके पहले सेमीफाइनल की लड़ाई में जीत की हैट्रिक, यकीनन इससे भारतीय जनता पार्टी के हौसले और जोश सातवें आसमान होगा, लेकिन मौजूदा वक्त में तीनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों का चयन बीजेपी की पहली प्राथमिकता बनी है।
3 राज्य मतलब राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़, जो अब भगवामय हो चुके हैं। मध्य प्रदेश में जरूर पहले से बीजेपी मौजूद थी, लेकिन इस बार और प्रचंड जनादेश ने उसे मजबूत कर दिया है तो राजस्थान और छत्तीसगढ़ को कांग्रेस के हाथ से खींचकर 2024 बीजेपी के इरादे और पुख्ता हो चुके हैं। अब बीजेपी की कवायद सरकार गठन की हो चली है और इसके लिए निगाहें सभी की दिल्ली पर टिकीं हैं। क्योंकि तय यहीं से होना है कि कमान किसके हाथ में सौंपी जाए।
मंगलवार की शाम प्रधानमंत्री आवास पर एक लंबी बैठक चली। बैठक में बीजेपी के चाणक्य और देश के गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी रही। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हुए। बैठक तीनों राज्यों के मुख्यमंत्री के नामों पर चर्चा के लिए हुई। खैर, ये जरूर दिलचस्प हो सकता है कि चर्चा किन नामों पर हुई।