
टांडा जंगल से निकलकर एक बाघ के नैनीताल हाईवे पर आ जाने से कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित हो गया। अचानक सड़क पर बाघ को देख वहां से गुजर रहे वाहन चालकों ने अपने-अपने वाहन रोक दिए, जिससे हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बाघ के सुरक्षित रूप से सड़क पार करने के बाद ही यातायात सामान्य हो सका।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाघ काफी देर तक सड़क के आसपास मंडराता रहा, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। हालांकि किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। घटना के दौरान कई लोगों ने अपने मोबाइल से वीडियो और फोटो भी बनाए, जो बाद में इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए।
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों और राहगीरों ने रात नौ बजे के बाद नैनीताल हाईवे पर विशेष सावधानी बरतने की अपील की है। इंटरनेट मीडिया के माध्यम से लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से देर रात यात्रा न करने की सलाह दी जा रही है।
वन विभाग के अनुसार, पर्वतीय और वन क्षेत्रों से सटे मार्गों पर वन्यजीवों का सड़कों पर आना अब आम होता जा रहा है। ऐसे में वाहन चालकों को विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। विभाग ने लोगों से अपील की है कि वन्यजीव दिखाई देने पर वाहन रोक दें, शोर न करें और सुरक्षित दूरी बनाए रखें।
गौरतलब है कि टांडा जंगल क्षेत्र में पहले भी वन्यजीवों की आवाजाही की घटनाएं सामने आती रही हैं, जिससे वन्यजीव और मानव संघर्ष की आशंका बनी रहती है।