देहरादून

देहरादून में मूसलाधार बारिश, जिलाधिकारी ने संभाली कमान

देहरादून: देहरादून जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण स्थिति गंभीर हो गई है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने प्रातःकाल से ही शहर का व्यापक दौरा करके जलभराव की स्थिति का जायजा लिया और त्वरित प्रतिक्रिया टीमों (क्यूआरटी) को अपने-अपने क्षेत्रों में अलर्ट रहने के सख्त निर्देश दिए हैं।

क्षेत्रीय दौरे के बाद जिलाधिकारी ने कंट्रोल रूम पहुंचकर स्थिति की बारीकी से मॉनिटरिंग की और सभी संबंधित अधिकारियों को 24 घंटे सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि बारिश से प्रभावित क्षेत्रों में नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि है और हर संभव मदद पहुंचाई जानी चाहिए।

रिस्पना क्षेत्र में संभावित आपदा को देखते हुए एसडीएम कुमकुम जोशी के नेतृत्व में होटल शिवालिक द्रोणपुरी धर्मपुर में राहत शिविर स्थापित किया गया है। यहां प्रभावित लोगों के लिए भोजन, पेयजल और आवास की पूर्ण व्यवस्था की गई है।

भारी बारिश के कारण ब्रह्मपुरी रोहिया नगर में दो मकान और लक्ष्मण चौक गोविंद गढ़ पुल के समीप एक मकान गिरने की घटना हुई है। सौभाग्य से इन घटनाओं में कोई जनहानि नहीं हुई है। गुनियाला गांव के निकट भूस्खलन की जानकारी मिलने पर लोक निर्माण विभाग, वन एवं विद्युत विभाग को तत्काल आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

आईटी पार्क और ईश्वर विहार रायपुर में जलभराव से फंसे लोगों को एसडीआरएफ, पुलिस और तहसील प्रशासन की संयुक्त टीम ने सकुशल निकाला। शहर के 91 स्थानों पर जलभराव की सूचना मिली, जिसमें गणेश एन्क्लेव नेहरू ग्राम, किशनपुर कैनाल रोड, नत्थनपुर, गुच्चुपानी, माजरा और पटेल नगर प्रमुख हैं। क्यूआरटी द्वारा इन सभी क्षेत्रों से पानी निकालने की कार्रवाई चल रही है।

जनपद के 12 राष्ट्रीय राजमार्ग और 19 राज्य मार्ग सुचारू रूप से संचालित हैं। हालांकि 346 ग्रामीण मार्गों में से 14 मार्ग बारिश के कारण अवरुद्ध हो गए हैं, जिन्हें खोलने की तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुरकुल राजपुर रोड, ईश्वर विहार, कैनाल रोड, मलिक चौक, ब्रह्मावाला और धोरण में गिरे पेड़ों को हटाने का काम जारी है।

जिलाधिकारी ने सभी नागरिकों से विशेष अपील की है कि वे नदी किनारों से दूर सुरक्षित स्थानों पर रहें और किसी भी आपातकालीन स्थिति की सूचना तत्काल कंट्रोल रूम को दें। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि सभी आवश्यक सेवाएं बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयास जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button