बहराइच में दर्दनाक हादसा: राइस मिल में ड्रायर फटने से पांच मजदूरों की मौत, तीन गंभीर घायल

बहराइच : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक बड़ा हादसा सामने आया है। दरगाह थाना क्षेत्र के मोहल्ला गुलाम अलीपुरा स्थित रजगढ़िया राइस मिल में ड्रायर फटने से पांच मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि तीन अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
मृतकों की पहचान
मृत मजदूरों की पहचान गफ्फार अली (40) निवासी गडवना सौर्य, बबलू (28), राजनेश कुमार (35), जहूर (50) निवासी सिरसिया, श्रावस्ती और बिट्टू शाह (30) निवासी बिहारीगंज, मधेपुरा, बिहार के रूप में हुई है।हादसे में घायल हुए मजदूर सुखदेव, देवी प्रसाद और सुरेंद्र शुक्ला को मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे
दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी मोनिका रानी, एसपी रामनयन सिंह और एएसपी रामानंद कुशवाहा सहित अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों का निरीक्षण किया।घायल सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि मिल में एक एंगल टूट गया था, जिसकी वेल्डिंग की जा रही थी। इसी दौरान वेल्डिंग की चिंगारी धान पर गिर गई, जिससे आग लग गई और जोरदार धमाका हो गया। मिल परिसर धुएं से भर गया, जिससे दम घुटने से मजदूरों की मौत हो गई।
प्रशासन ने जांच के दिए आदेश
डीएम मोनिका रानी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं और मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।यह हादसा लापरवाही और सुरक्षा उपायों की अनदेखी का गंभीर उदाहरण है, जिसकी निष्पक्ष जांच जरूरी है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।