
चमोली: बदरीनाथ हाईवे पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। पातालगंगा क्षेत्र में भारी बारिश के बाद पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से एक कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में कार सवार हरियाणा निवासी एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पति और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। दोनों घायलों को तत्काल पीपलकोटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि रविवार देर शाम से क्षेत्र में लगातार भारी बारिश हो रही थी, जिससे हाईवे पर कई स्थानों पर मलबा और पत्थर गिरने की घटनाएं सामने आई हैं। हादसे के कारण बदरीनाथ हाईवे पर आवाजाही खतरनाक बनी हुई है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि संबंधित विभागों को हाईवे पर मलबा हटाने और सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन की ओर से यात्रियों से अपील की गई है कि खराब मौसम के दौरान पहाड़ी मार्गों पर यात्रा करते समय सतर्कता बरतें।