हर की पैड़ी और बैरागी कैंप का एसएसपी ने किया निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए निर्देश

हरिद्वार: कांवड़ यात्रा और श्रावण मास को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हरिद्वार द्वारा मंगलवार को हर की पैड़ी क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। भ्रमण के दौरान एसएसपी ने मौके पर तैनात अधिकारियों से क्षेत्रीय सुरक्षा, यातायात नियंत्रण, भीड़ प्रबंधन समेत तमाम व्यवस्थाओं की जानकारी ली और मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
निरीक्षण के बाद एसएसपी बैरागी कैंप पहुंचे, जहां ड्यूटी पर मौजूद अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा एवं प्रशासनिक व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए तथा भीड़ की निगरानी व नियंत्रण के लिए पहले से तय प्लान के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
एसएसपी ने कहा कि संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, सीसीटीवी निगरानी, ड्यूटी में तैनात जवानों की सतत उपस्थिति और आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित की जाए। उन्होंने अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहकर कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश दिए।