उत्तराखंडदेहरादून

मसूरी-देहरादून मार्ग पर दर्दनाक हादसा: कोल्हुखेत के पास खाई में गिरी बाइक, पिता की मौत – घायल बेटा पहाड़ी पर अटका

देहरादून/मसूरी: मसूरी-देहरादून मार्ग पर गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कोल्हुखेत के पास एक बाइक अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार, पिता-पुत्र किसी काम से मसूरी जा रहे थे। जैसे ही वे कोल्हुखेत के पास पहुंचे, मोड़ पर बाइक असंतुलित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस और एसडीआरएफ टीम को सूचना दी।

राहत एवं बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया। रेस्क्यू टीम ने पहले घायल बेटे को खाई से सुरक्षित बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि गिरने के दौरान युवक एक चट्टान पर अटक गया था, जिससे उसकी जान बच गई। गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं, मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, सड़क पर फिसलन और तेज मोड़ दुर्घटना की वजह बन सकते हैं।

इस हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मसूरी-देहरादून मार्ग पर ब्लाइंड मोड़ों पर सुरक्षा व्यवस्था और साइन बोर्ड लगाने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button