उत्तर प्रदेश

कन्नौज में प्रेम प्रसंग की दुखद घटना

प्रेमिका की शादी से नाराज युवक ने की हत्या, फिर खुद को मारी गोली

कन्नौज, उत्तर प्रदेश: कन्नौज जिले में एक दुखद घटना में 22 वर्षीय युवक देवांशू उर्फ अन्नू ने अपनी प्रेमिका दीप्ति (21) की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद को भी गोली मार ली। यह घटना सोमवार तड़के तीन बजे सौरिख थाना क्षेत्र में घटित हुई, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

घटना का विवरण

देवांशू, जो कुठला गांव निवासी महिपाल सिंह यादव का बेटा था,देवांशू का पड़ोसी गांव सुल्तानपुर की दीप्ति से तीन साल से प्रेम संबंध था। दीप्ति अशोक कुमार पाल की पुत्री थी और बीएससी फाइनल की छात्रा थी। जब दीप्ति के परिवार को इस प्रेम प्रसंग की जानकारी हुई, तो उन्होंने 15 दिन पहले ही उसकी शादी औरैया जिले के एरवा कटरा थाना क्षेत्र के ग्राम चिट्ठा में तय कर दी थी।

दीप्ति के होने वाले पति तालग्राम कस्बे में क्लीनिक संचालित करते हैं। देवांशू ने तालग्राम जाकर उस युवक को धमकाया और दीप्ति से शादी न करने के लिए कहा। इस घटना की जानकारी मिलने पर रविवार को पड़ोसी गांव नगला भजूं में दोनों परिवारों के बीच पंचायत हुई। इस पंचायत में देवांशू ने दीप्ति से सारे संबंध खत्म करने की बात कही थी। उस युवक भी इस पंचायत में मौजूद था जिससे दीप्ति की शादी तय हुई थी।

पंचायत के अगले दिन सोमवार  तीन बजे देवांशू ने अपने पिता की 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक लेकर सुल्तानपुर गांव का रुख किया। वहां छत पर अपनी छोटी बहन के साथ सो रही दीप्ति के माथे पर बंदूक की नली सटाकर गोली मार दी। इसके तुरंत बाद वह वहां से भागा और अपने घर से केवल 20 मीटर की दूरी पर स्थित तालाब के किनारे खुद को भी गोली मार ली। दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

पुलिस की कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी विनोद कुमार, एएसपी अजय कुमार, सीओ छिबरामऊ सुरेश मलिक, थाना प्रभारी दिनेश कुमार, सकरावा थानाध्यक्ष अजब सिंह, विशुनगढ़ थानाध्यक्ष गौरव चौधरी और छिबरामऊ कोतवाल विष्णुकांत तिवारी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने लाइसेंसी बंदूक और खोखे जब्त किए हैं। घटना के बाद देवांशू के परिवारजन मकान में ताला लगाकर फरार हो गए हैं।

दीप्ति के परिवार में उसकी एक छोटी बहन और एक भाई है। उसके पिता अशोक बिजली विभाग में लाइनमैन के पद पर तालग्राम में तैनात हैं। वहीं देवांशू के परिवार में दो भाई और दो बहनें हैं। इस दुखद घटना से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है।

एसपी ने बताया कि इस घटना का मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। यह घटना प्रेम प्रसंग में होने वाली हिंसा की एक और दुखद मिसाल है जो समाज के लिए चिंता का विषय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button