रुद्रप्रयाग में दर्दनाक सड़क हादसा: भीरी के पास वाहन खाई में गिरा, दो की मौत, चार घायल

रुद्रप्रयाग जनपद के भीरी कस्बे के समीप आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरा। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, वाहन में कुल आठ लोग सवार थे।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इसके अलावा एक अन्य सवार को भी चोटें आई हैं। सभी घायलों को स्थानीय लोगों और राहत टीमों की मदद से रेस्क्यू कर उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है।
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन, पुलिस और आपदा प्रबंधन विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने हादसे की पुष्टि की है।
फिलहाल प्रशासन दुर्घटना के कारणों की जांच में जुटा हुआ है। बताया जा रहा है कि सड़क पर फिसलन और मोड़ के कारण वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया।
स्थानीय लोगों ने घटना के बाद सड़क सुरक्षा उपायों को लेकर चिंता जताई है और संबंधित विभाग से पहाड़ी मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है।