जल संकट का प्रोएक्टिव समाधान, हर घर तक निर्बाध जल आपूर्ति सुनिश्चित : डीएम

देहरादून: जिला प्रशासन ने पेयजल आपूर्ति से जुड़ी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए विशेष अभियान चलाया है। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर 20 अप्रैल से 24×7 कंट्रोल रूम संचालित किया जा रहा है, जिसमें पेयजल से संबंधित सात विभागों के अधिकारी तैनात हैं। अब तक कंट्रोल रूम में 244 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 238 का निस्तारण किया जा चुका है।
डीएम सविन बंसल ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि बरसात के मौसम में भी जल संकट या कमी की शिकायतों का प्रोएक्टिव मोड में समाधान किया जाए और हर घर तक निर्बाध शुद्ध जल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। इस दिशा में एडीएम की अध्यक्षता में समिति गठित कर शिकायतों की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है।
सहस्रधारा रोड क्षेत्र में सप्लाई वाल्व खराब होने से बाधित जल आपूर्ति को ठीक कर सुचारू कर दिया गया है। इसी प्रकार कैनाल रोड निवासी राघव छोकर की निजी सर्विस लाइन की क्षति को ठीक कर जलापूर्ति बहाल की गई। नेशविला रोड निवासी सरिता बोहरा की शिकायत का समाधान भी शीघ्र किया गया।
प्रशासन ने पेयजल संकट वाले क्षेत्रों में ट्यूबवेल व नलकूपों पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की है और टोल फ्री नंबर 0135-2726066 व 1077 के माध्यम से समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने जनसमस्याओं को प्रशासन की प्राथमिकता बताते हुए कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।