मसूरी
मसूरी में बड़े पैमाने में कट रहे पेड़ों को रोकने को लेकर मसूरी डीएफओ वैभव कुमार द्वारा सख्त कदम उठाये गए है, मसूरी में खतरनाक पेड़, क्षतिग्रस्त पेड़ों को काटने के लिये अब से एसडीओ (सब डिविजनल ऑफीसर) के द्वारा निरीक्षण करने के बाद ही वन विभाग द्वारा अनुमति दी जायेगी।