डीएवी इंटर कॉलेज में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि के अवसर पर कार्यक्रम

देहरादून:डीएवी इंटर कॉलेज करनपुर, देहरादून में आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि के अवसर पर एक भावभीनी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं ने नेताजी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर ए. के. श्रीवास्तव ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए नेताजी के अमूल्य योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
डॉक्टर श्रीवास्तव ने बताया कि “जय हिंद” का नारा देने वाले और “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा” का प्रसिद्ध नारा देने वाले नेताजी गरम दल के प्रमुख नेता थे। उन्होंने आजाद हिंद फौज का गठन कर देश की स्वतंत्रता के लिए अथक संघर्ष किया।
प्रधानाचार्य ने छात्रों को बताया कि नेताजी का जन्म 23 जनवरी 1897 में हुआ था। 18 अगस्त 1945 को एक विमान दुर्घटना में उनकी मृत्यु हुई थी, जब वे एक विमान से यात्रा कर रहे थे। इसी दिन को उनकी पुण्यतिथि के रूप में मनाया जाता है।
डॉक्टर श्रीवास्तव ने छात्रों से कहा कि आज हम जो आजादी की सांस ले रहे हैं, वह नेताजी जैसे महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की देन है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे नेताजी के बताए गए आदर्शों का पालन करें और देश-प्रदेश से प्रेम करें।
प्रधानाचार्य ने कहा कि हमेशा राष्ट्रहित की बात करनी चाहिए और एक ईमानदार तथा आदर्श नागरिक बनना चाहिए। उन्होंने युवाओं को प्रेरणा दी कि वे नेताजी के जीवन से प्रेरणा लेकर देश की सेवा में अपना योगदान दें।
इस भावपूर्ण कार्यक्रम में NSS कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर बबीता सहोतरा, सुधीर पोखरियाल के साथ-साथ सिद्धार्थ, कार्तिक, आरव, प्रियंका पाल, तानिया, मानसी, अंशिका सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।