उत्तराखंडशिक्षा

अनुपस्थित चल रहे दो शिक्षक किए बर्खास्त

कार्रवाई : एडी माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल ने जारी किया आदेश

देहरादून

शिक्षा विभाग में लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। गढ़वाल मंडल में सहायक अध्यापक एलटी के दो शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है।

 

अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल एसबी जोशी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। बर्खास्त वाले शिक्षकों में एक पौड़ी और दूसरे शिक्षक उत्तरकाशी जिले से हैं। शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान ने 30 सितंबर को विभाग के तीनों निदेशकों और सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को काफी समय से अनुपस्थित चल रहे शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे। महानिदेशक की ओर से जारी निर्देश में कहा गया था कि लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे शिक्षकों और कर्मचारियों की वजह से संबंधित विद्यालयों में शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। वहीं, इन विद्यालयों में अन्य शिक्षकों व कर्मचारियों की तैनाती भी नहीं हो पा रही है ।

निदेशक माध्यमिक शिक्षा, प्रारंभिक शिक्षा और निदेशक एससीईआरटी को जारी निर्देश के बाद गढ़वाल मंडल में सात शिक्षकों को नोटिस जारी किया गया था, जिसमें से कुछ शिक्षकों ने उपस्थिति दर्ज करा दी, जबकि राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ढुंईक नौगांव, उत्तरकाशी के गणित के सहायक अध्यापक अमित मलिक और राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सल्ड महादेव नैनीडांडा पौड़ी गढ़वाल के अंग्रेजी के शिक्षक दीपक सिंह बिष्ट ने उपस्थिति दर्ज कर दिया गया। नहीं कराई, जिससे उनको बर्खास्त

जारी आदेश में कहा गया कि दीपक सिंह बिष्ट एक अप्रैल 2019 से लगातार बिना किसी सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित चल रहे थे, अपर शिक्षा निदेशक की ओर से वहीं अमित मलिक नौ सितंबर 2021 से अनुपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button