उत्तराखंडउधम सिंह नगर

Breaking News:ऊधमसिंहनगर किसान सुखवंत सिंह मौत मामले में पुलिस महकमे में हड़कंप, SHO और दरोगा सस्पेंड; पैगा चौकी का पूरा स्टाफ लाइन हाजिर.

काशीपुर/ऊधमसिंहनगर (12 जनवरी 2026): ऊधमसिंहनगर जिले के काशीपुर क्षेत्र में किसान सुखवंत सिंह की मौत के मामले में पुलिस प्रशासन ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। मामले में ‘घोर लापरवाही’ सामने आने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) ने कड़ा रुख अपनाते हुए आईटीआई थाना अध्यक्ष (SHO) और एक दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित (Suspend) कर दिया है। वहीं, एक अन्य आदेश में पैगा चौकी के प्रभारी समेत पूरी चौकी के स्टाफ को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

प्रतीकात्मक चित्र

थाना अध्यक्ष और उपनिरीक्षक सस्पेंड

एसएसपी कार्यालय द्वारा जारी आदेश संख्या (न-06/2026) के मुताबिक, मृतक सुखवंत सिंह (निवासी पैगा) के प्रकरण में पुलिस की ओर से उदासीनता और लापरवाही बरती गई। इसके चलते निम्नलिखित अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है:

  • कुंदन सिंह रौतेला: उपनिरीक्षक/थाना अध्यक्ष (SHO), थाना आईटीआई।

  • प्रकाश बिष्ट: उपनिरीक्षक (SI), कोतवाली आईटीआई।

निलंबन अवधि के दौरान ये दोनों अधिकारी पुलिस लाइन में संबद्ध रहेंगे। एसएसपी ने इस मामले की विस्तृत प्रारंभिक जांच (Preliminary Inquiry) पुलिस अधीक्षक, अपराध एवं यातायात (SP Crime) को सौंपी है और जल्द से जल्द तथ्यात्मक रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।

 पैगा चौकी का पूरा स्टाफ  लाइन हाजिर

प्रशासनिक कार्रवाई का दायरा यहीं नहीं रुका। एसएसपी ने एक अन्य आदेश (संख्या: एसटी-18/2026) जारी करते हुए घटना से संबंधित चौकी पैगा (कोतवाली आईटीआई) पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। चौकी प्रभारी समेत कुल 10 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर पुलिस लाइन, रुद्रपुर भेज दिया गया है।

लाइन हाजिर होने वालों की सूची:

  1. उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार (चौकी प्रभारी)

  2. अपर उपनिरीक्षक (ASI) सोमवीर सिंह

  3. मुख्य आरक्षी (HC) शेखर बनकोटी

  4. आरक्षी (Constable) भूपेन्द्र सिंह

  5. आरक्षी दिनेश तिवारी

  6. आरक्षी सुरेश चन्द्र

  7. आरक्षी योगेश चौधरी

  8. आरक्षी राजेन्द्र गिरी

  9. आरक्षी दीपक प्रसाद

  10. आरक्षी संजय कुमार

सीएम के सख्त रुख का असर

गौरतलब है कि किसान सुखवंत सिंह की मौत के बाद से क्षेत्र में भारी आक्रोश था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी घटना को दुखद बताते हुए मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए थे और दोषियों को न बख्शने की बात कही थी।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने स्पष्ट संदेश दिया है कि पुलिस कार्यप्रणाली में किसी भी प्रकार की लापरवाही, संवेदनहीनता या उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि जनता की शिकायतों और गंभीर मामलों में त्वरित व निष्पक्ष कार्रवाई पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है और इसमें कोताही बरतने वालों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे.

बता दें कि, हल्द्वानी के काठगोदाम गौलापार स्थित एक होटल में आत्महत्या करने वाले किसान का शव देर शाम काशीपुर पहुंचा, इस दौरान मृतक के घर पर लोगों का जमावड़ा लग गया. काफी तादाद में किसान उनके घर पहुंचे. इस दौरान परिजनों ने तीन मांगें प्रशासन के सामने रखी थी, जिनमें से दो मांगों पर प्रशासन की तरफ से आश्वासन मिला है, जिस पर परिजनों ने सहमति जताई है. वहीं इस घटना पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं. जांच कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को सौंपी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!