
देहरादून
जिला खेल कार्यालय द्वारा आयोजित ट्राईवल सब प्लान के अंतर्गत राज्य स्तरीय खेली जा रही अनुसूचित जनजाति वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में उधमसिंह नगर ने कड़े संघर्ष में हरा कर चेपियनशिप पर कब्ज़ा किया l
आज खेले गये दूसरे सेमीफाइनल में उधमसिंह नगर ने चमोली को सीधे सेटों में 25 – 13,25- 11 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया l
संघर्ष पूर्ण फ़ाइनल मुकाबले में उधमसिंह नगर ने विकास नगर को 25 -20, 25 – 21, 26 -24 से हरा कर वॉलीबॉल चेपियनशिप पर कब्जा किया l मैचों का संचालन संजय बहुगुणा, संदीप, अंजलि चौधरी,सहज़ाद, सपना, अमित असवाल, विनोद पँवार, अभिनव, बॉबी, शशांक,आदि ने किया l
विशिष्ट अतिथि निधि बिन्जोला ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित कर वधाई एवं शुभकामनायें देते हुए अच्छे खेल की प्रशंसा की एवं और मेहनत करने पर जोर दिया l