उत्तराखंडदेहरादून

UKSSSC Exam: देहरादून के 17 केंद्रों पर कड़ी निगरानी में हुई परीक्षा, पिछली गलतियों से लिया सबक

SSP अजय सिंह ने अचानक पहुंचकर किया निरीक्षण

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की ओर से आयोजित सहकारी निरीक्षक वर्ग–2 एवं सहायक विकास अधिकारी (सहकारी) पदों की लिखित परीक्षा रविवार को देहरादून के 17 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। पिछली परीक्षाओं में हुई अनियमितताओं को देखते हुए पुलिस और प्रशासन इस बार पूरी तरह चौकन्ना रहा

परीक्षा केंद्रों पर सुबह से ही सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी। प्रत्येक केंद्र पर पुलिस बल की तैनाती की गई और किसी भी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए प्रवेश द्वारों पर कड़ी जांच की व्यवस्था रखी गई। अभ्यर्थियों को केवल सघन चेकिंग के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी गई।

जांच व्यवस्था की रियल-टाइम निगरानी सुनिश्चित करने के लिए SSP अजय सिंह ने कई परीक्षा केंद्रों पर अचानक निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था की बारीकी से समीक्षा की और केंद्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की लाइव फुटेज भी चेक की। अधिकारियों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

पुलिस ने इस बार विशेष रूप से उन खामियों पर ध्यान दिया, जिनकी वजह से पहले परीक्षाएं विवादों में आई थीं। प्रत्येक केंद्र के बाहर बैरियर, भीड़ नियंत्रण, मोबाइल प्रतिबंध, धातु डिटेक्टर और निगरानी दल की तैनाती की गई। साइबर टीम भी लगातार अलर्ट रही ताकि किसी भी प्रकार की नकल माफिया गतिविधि को रोका जा सके।

अभ्यर्थियों ने भी माना कि इस बार सुरक्षा व्यवस्था पिछले वर्षों की तुलना में अधिक कड़ी और सख्त रही। सभी केंद्रों पर उत्तराखंड पुलिस और प्रशासन ने मिलकर पूरी परीक्षा प्रक्रिया को सुचारू और सुरक्षित तरीके से संचालित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button