
देहरादून: 21 सितंबर 2025 को आयोजित UKSSSC स्नातक स्तरीय परीक्षा का प्रश्नपत्र आउट करने के मामले में SIT ने बड़ी कार्रवाई की है। SIT की रिपोर्ट के आधार पर थाना रायपुर में केस दर्ज किया गया था। जांच के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी खालिद मलिक और उसकी बहन साबिया को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, साबिया ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने अपने भाई खालिद के कहने पर प्रश्नपत्र की फोटो सुमन नाम की महिला को भेजी थी और वहां से मिले उत्तर वापस खालिद को भेजे। फरार चल रहे खालिद को पुलिस ने 23 सितंबर को दबिश देकर हिरासत में लिया। उसके कब्जे से घटना में इस्तेमाल मोबाइल बरामद किया गया है, जिसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।
पूछताछ में खुलासा
खालिद ने बताया कि उसने 2013 में राजस्थान से सिविल इंजीनियरिंग डिप्लोमा और स्नातक की पढ़ाई की थी। कई प्रतियोगी परीक्षाओं में असफल होने के बाद उसने नकल करने की योजना बनाई। इसके लिए उसने टिहरी में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर कार्यरत सुमन से संपर्क किया।
खालिद ने परीक्षा से पहले हरिद्वार स्थित आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज की रेकी की और परीक्षा से एक दिन पूर्व iPhone 12 Mini को स्कूल की नई बिल्डिंग में छिपा दिया। परीक्षा के दिन वह मोबाइल निकालकर प्रश्नपत्र की फोटो खींच लाया और बाथरूम से उन्हें अपनी बहन साबिया को भेजा। साबिया ने यह फोटो सुमन को भेजा और उसके उत्तर लेकर वापस खालिद को भेजे। हालांकि, खालिद मोबाइल से उत्तर नहीं देख पाया और मनमाने ढंग से OMR शीट भर दी।
परीक्षा के बाद जब सोशल मीडिया पर प्रश्नपत्र के स्क्रीनशॉट वायरल हुए तो खालिद दिल्ली भाग गया और फोन व सिम नष्ट कर दिए। बाद में STF और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर उसे हिरासत में लिया।
पुलिस का कहना है कि अब तक की जांच में किसी संगठित गिरोह की संलिप्तता सामने नहीं आई है। साथ ही, खालिद अपने OMR शीट में प्रश्नों के उत्तर भी नहीं भर सका। मामले में आगे जांच जारी है और नए साक्ष्य मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
गिरफ्तार आरोपी
नाम – मोहम्मद खालिद
पिता – मोहम्मद शहजाद
निवासी – सुल्तानपुर, आदमपुर, थाना लक्सर, जनपद हरिद्वार
उम्र – 35 वर्ष