उत्तराखंडदेहरादून

UKSSSC पेपर लीक विवाद: अभ्यर्थियों ने खोली पोल — दूधली केंद्र में परीक्षा 15 मिनट पहले शुरू, अनियमितताओं से बढ़ा रोष

देहरादून, 09 अक्टूबर: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा एक बार फिर विवादों में आ गई है। परीक्षा में अनियमितताओं और संभावित पेपर लीक को लेकर अभ्यर्थियों ने कड़ा विरोध जताया है। बुधवार को आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में परीक्षार्थियों ने आयोग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए और परीक्षा को रद्द कर नई तिथि पर पुनः आयोजित करने की मांग उठाई।

 दूधली परीक्षा केंद्र पर परीक्षा 15 मिनट पहले शुरू

अभ्यर्थियों ने बताया कि देहरादून के दूधली स्थित परीक्षा केंद्र में परीक्षा निर्धारित समय से 15 मिनट पहले शुरू कर दी गई, जिससे परीक्षा की गोपनीयता पर सवाल उठते हैं। छात्रों ने कहा कि यह परीक्षा प्रक्रिया में बड़ी लापरवाही है और इससे पेपर लीक की आशंका और गहरी हो जाती है।

अभ्यर्थियों ने बताईं आयोग की कई खामियां

जन संवाद में उपस्थित छात्रों ने कहा कि आयोग की ओर से न केवल परीक्षा केंद्रों पर निगरानी कमजोर रही, बल्कि आवेदन प्रक्रिया और परीक्षा आयोजन में भी भारी खामियां रहीं। कई अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड देर से मिले, जबकि कुछ परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा जांच में लापरवाही देखने को मिली।

गरीब और दूरस्थ क्षेत्रों के छात्रों पर असर

अभ्यर्थियों ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया में तकनीकी गड़बड़ियों और महंगे परीक्षा शुल्क के कारण आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को भारी नुकसान हुआ। उन्होंने कहा कि आयोग को ऐसी नीतियां बनानी चाहिए जो ग्रामीण और निर्धन वर्ग के छात्रों के लिए अनुकूल हों।

 परीक्षा रद्द करने और निष्पक्ष जांच की मांग

जन संवाद में उपस्थित सभी परीक्षार्थियों ने एक स्वर में मांग की कि परीक्षा को तुरंत रद्द कर निष्पक्ष जांच कराई जाए, ताकि भविष्य में किसी भी उम्मीदवार के साथ अन्याय न हो। उन्होंने राज्य सरकार से आयोग की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने की अपील की।

पृष्ठभूमि

गौरतलब है कि UKSSSC की परीक्षाओं पर पहले भी पेपर लीक के आरोप लग चुके हैं। हालिया विवाद के बाद आयोग एक बार फिर विपक्ष और अभ्यर्थियों के निशाने पर है। राज्य सरकार ने कहा है कि किसी भी स्तर पर यदि गड़बड़ी पाई गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button