
ऋषिकेश : खांडगांव फ्लाईओवर के निकट सोमेश्वर नगर के पास बुधवार रात एक दुखद घटना घटी जिसमें एक अज्ञात महिला बाड़मेर एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को तत्काल राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया लेकिन वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अभी तक महिला की पहचान नहीं हो सकी है और पुलिस उसकी शिनाख्त करने के लिए स्थानीय लोगों से संपर्क कर रही है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप राणा ने बताया कि बुधवार रात करीब 8:30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि खांडगांव फ्लाईओवर के पास सोमेश्वर नगर के निकट एक महिला बाड़मेर एक्सप्रेस की चपेट में आ गई है। सूचना मिलने के तुरंत बाद वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल महिला को अस्पताल भेजने की व्यवस्था की। घटनास्थल पर मौजूद ट्रेन के लोको पायलट संजय वर्मा ने वीरभद्र रेलवे स्टेशन अधीक्षक को जानकारी देते हुए बताया कि महिला अचानक इंजन के सामने आ गई थी जिसके कारण इंजन की साइड से उसे तेज टक्कर लगी।
पुलिस के अनुसार मृतक महिला की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष के बीच है। उसने गुलाबी रंग का कुर्ता और सलवार पहना हुआ था। हादसे में महिला के शरीर पर कई गंभीर चोटें आई थीं और उसका बांया पैर घुटने के ऊपर से बुरी तरह फ्रैक्चर हो गया था। चिकित्सकों ने बताया कि गंभीर चोटों के कारण महिला को बचाया नहीं जा सका। इस दुखद घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सोमेश्वर नगर तथा आसपास के क्षेत्रों के निवासियों से महिला की पहचान कराने के लिए संपर्क कर रही है ताकि उसके परिजनों को सूचित किया जा सके।