
उत्तरकाशी : यमुनोत्री धाम में मंगलवार को भैरव मंदिर क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) ने त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए एक घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया, जबकि एक अन्य व्यक्ति का शव बरामद किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पहली घटना नये भैरव मंदिर के समीप उस समय हुई जब एक महिला श्रद्धालु दर्शन के उपरांत पैदल लौट रही थीं। इसी दौरान वह पालकी से टकराकर असंतुलित होकर गिर गईं, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई। मौके पर तैनात एसडीआरएफ टीम ने तुरंत प्राथमिक उपचार दिया और महिला को कंडी के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जानकीचट्टी भेजा।
वहीं दूसरी घटना में पुराने भैरव मंदिर के पास एक व्यक्ति के असंतुलित होकर गिरने की सूचना पुलिस चौकी जानकीचट्टी के माध्यम से एसडीआरएफ टीम को प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक सुरेश प्रसाद के नेतृत्व में टीम आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची। गंभीर अवस्था में घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।दोनों घटनाओं में एसडीआरएफ की त्वरित प्रतिक्रिया सराहनीय रही, जिसने समय रहते राहत और बचाव कार्य को अंजाम दिया।