यूपी: तीन नए रूटों पर जल्द शुरू होंगी वंदे भारत ट्रेनें

लखनऊ: भारतीय रेलवे लखनऊ से तीन नए रूटों पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को शुरू करने की तैयारी कर रहा है। जल्द ही ये हाई-स्पीड ट्रेनें जम्मू, जयपुर और भोपाल के लिए चलाई जाएंगी, जिससे रोजाना 3,200 यात्रियों को सुविधा मिलेगी।
उत्तर एवं पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन रेल बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए लगातार कार्य कर रहा है। इस दिशा में कई बड़े सुधार किए जा रहे हैं, जिनमें कानपुर रूट पर गंगा पुल की 29 साल बाद मरम्मत और गोरखपुर रूट पर सुधार कार्य शामिल हैं। इसके अलावा, ट्रेनों की गति 80-100 किमी प्रति घंटा से बढ़ाकर 130 किमी प्रति घंटा कर दी गई है।
योजना के तहत, लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से जम्मू और गोमतीनगर रेलवे स्टेशन से भोपाल व जयपुर के लिए वंदे भारत ट्रेनें चलाई जाएंगी। पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम गौरव अग्रवाल ने बताया कि गोमतीनगर से भोपाल के लिए वंदे भारत ट्रेन को लेकर रेलवे बोर्ड के निर्देशों का इंतजार किया जा रहा है। अगले तीन महीनों में ये तीनों ट्रेनें पटरियों पर दौड़ सकती हैं।