INDIA

कठुआ में एनकाउंटर: 3 आतंकी ढेर, 3 जवान शहीद; सर्च ऑपरेशन जारी

 

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के राजबाग में 27 मार्च से जारी एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया है, लेकिन इस मुठभेड़ में तीन जवान भी शहीद हो गए। शहीद जवानों में तारिक अहमद, जसवंत सिंह और बलविंदर सिंह शामिल हैं। ये सभी जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) के जवान थे, जिन्हें गंभीर चोटें आई थीं। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

9 आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर हुआ ऑपरेशन

सूत्रों के अनुसार, राजबाग के जखोले गांव में करीब 9 आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने संयुक्त अभियान शुरू किया। इस दौरान 7 जवान घायल हुए, जिनमें से DSP धीरज सिंह समेत 4 अन्य जवानों का इलाज उधमपुर में सेना के अस्पताल में चल रहा है।

जैश के प्रॉक्सी संगठन PAAF ने ली जिम्मेदारी

इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद के प्रॉक्सी संगठन पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (PAAF) ने ली है। आतंकियों के सफाए के लिए सुरक्षाबलों ने शुक्रवार सुबह दोबारा सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

ड्रोन, हेलिकॉप्टर और बुलेटप्रूफ वाहनों से हो रही सर्चिंग

सेना, BSF, CRPF और SOG की जॉइंट टीम थर्मल इमेजिंग, ड्रोन, हेलिकॉप्टर, बुलेटप्रूफ वाहन और खोजी कुत्तों की मदद से इलाके में आतंकियों की तलाश कर रही है। इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और ऑपरेशन अभी भी जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button