जखोली ब्लॉक में दर्दनाक हादसा: खाई में वाहन गिरने से पिता-पुत्र की मौत, एक घायल

रुद्रप्रयाग के जखोली ब्लॉक के घेंघड़खाल में आज शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। इस दुर्घटना में पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा करीब शाम 5:30 बजे हुआ, जब एक वाहन अचानक संतुलन खो बैठा और करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिर गया। वाहन में सवार ग्राम घेंघड, रुद्रप्रयाग निवासी 45 वर्षीय राम सिंह बिष्ट और उनके 16 वर्षीय बेटे अमन बिष्ट की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, 65 वर्षीय हर्ष लाल गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और जिला आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची। राहत एवं बचाव कार्य चलाते हुए टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद घायल और मृतकों को खाई से बाहर निकाला। घायल हर्ष लाल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।