सीमा पार से आतंक पर केंद्र सरकार का बड़ा बयान: भारत ने किया आत्मरक्षा का प्रयोग, आतंकी ढांचे को किया ध्वस्त

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने एक अहम प्रेस ब्रीफिंग में स्पष्ट किया कि भारत ने हाल ही में की गई सैन्य कार्रवाई के जरिए न सिर्फ जवाब दिया, बल्कि सीमा पार से हो रहे आतंकी हमलों को रोकने के अपने अधिकार का भी प्रयोग किया है।
सरकार के प्रवक्ता ने कहा,”भारत ने जवाब देने और सीमा पार से हो रहे आतंकी हमलों को रोकने का अधिकार इस्तेमाल किया है। यह कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय नियमों और आत्मरक्षा के सिद्धांतों के तहत की गई है।”
सरकार ने यह भी कहा कि इस ऑपरेशन का उद्देश्य आतंकवादी संरचना को ध्वस्त करना और भारत में भेजे जा रहे आतंकियों को निष्क्रिय करना था। इससे यह संदेश भी गया है कि भारत अपनी सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करेगा।
यह बयान ऐसे समय में आया है जब हाल ही में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए हैं। इन हमलों का उद्देश्य केवल आतंकी कैंपों को निशाना बनाना था, जिससे आम नागरिकों और सैन्य अड्डों को नुकसान न पहुंचे।सरकार ने यह भी कहा कि भारत की इस कार्रवाई ने यह साफ कर दिया है कि आतंकवाद को अब किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।