देश ,प्रदेश के साथ अब विदेशों में बज़ रहा है पिथौरागढ़ का डंका..
बीर शिबा पिथौरागढ़ का पूर्व छात्र उत्तराखंडी सांस्कतिक चित्रकार शमशाद पिथौरागढ़ी का नाम चैंपियन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ,
शमशाद पिथौरागढ़ी ने उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के सौर घाटी क्षेत्र में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला “हिलजात्रा” पर्व की सर्वप्रथम सर्वाधिक संख्या में सभी प्रतिभागियों (कैरेक्टर्स ) की हाथ से पेंटिंग्स बनाकर इतिहास रचा और यह रिकॉर्ड 11 मार्च 2022 को अपने नाम किया, आंध्र प्रदेश हेड ऑफिस व चैंपियन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड लंदन ने इस उपलब्धि को देखते हुए लखनऊ में यह मेडल व सर्टिफिकेट दिया। आपको बता दें कि शमशाद ने पेंटिंग्स में लखिया देव(लखिया भूत), गलबल्द की जोड़ी, चीतल हिरण , लाटा लाटी, राक्षस आदि के चित्र कैनवास पर उकेरे हैं।
बीते 11 मार्च 2022 को यह रिकॉर्ड दर्ज हुआ,
“समस्त पिथौरागढ़ व उत्तराखंड वासी गौराविंत कर इस कार्य के लिए शमशाद पिथौरागढ़ी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दे रहे। शमशाद ने इससे पहले ओएमजी नेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी अपना नाम दर्ज करा चुके हैं और कई बड़े मंचो पर सम्मानित हो चुके,