Uttar Pradesh : संभल में दूल्हे समेत आठ की मौत, कॉलेज की दीवार से टकराई बोलेरो

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में शुक्रवार की शाम एक दिल दहला देने वाली दुर्घटना हुई जिसमें खुशी के दिन शोक में बदल गए। मेरठ-बदायूं रोड पर जुनावई में शाम करीब 7:30 बजे बारातियों से भरी बोलेरो अनियंत्रित होकर जनता इंटर कॉलेज की दीवार से जा टकराई। इस भीषण हादसे में दूल्हे सूरज पाल (20) समेत आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं।
हरगोविंदपुर गांव निवासी सुखराम ने अपने बेटे सूरज की शादी जनपद बदायूं के थाना बिल्सी इलाके के सिरसौल गांव में तय की थी। शुक्रवार की शाम बरात गांव सिरसौल जा रही थी। बारातियों की 11 गाड़ियां पहले ही सिरसौल के लिए रवाना हो गई थीं, लेकिन एक बोलेरो पीछे रह गई थी जिसमें दूल्हे समेत 10 लोग सवार थे। इस बोलेरो में दूल्हे के अलावा उसकी बहन, चाची, चचेरी बहन और अन्य रिश्तेदार भी शामिल थे। दुर्घटना की जबरदस्त टक्कर के कारण बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और गाड़ी में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल सहायता की और घायलों को किसी तरह बोलेरो से बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया। हादसे की जानकारी मिलते ही शादी वाले घर में कोहराम मच गया और परिजन तथा रिश्तेदार भी दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए। संभल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ है। उन्होंने कहा कि बोलेरो कॉलेज की दीवार से इतनी जोर से टकराई कि गाड़ी के टुकड़े-टुकड़े हो गए।
यह दुर्घटना एक बार फिर से सड़क सुरक्षा के महत्व को रेखांकित करती है, विशेषकर शादी-विवाह के अवसरों पर जब लोग जल्दबाजी और उत्सव के माहौल में तेज रफ्तार से वाहन चलाते हैं। इस घटना से एक खुशी का दिन पूरे परिवार और समुदाय के लिए गहरे शोक में बदल गया है। पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच शुरू की है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।