उत्तराखंडदेहरादून

Uttarakhand: शिक्षा की गुणवत्ता सुदृढ़ करने हेतु समग्र शिक्षा एवं देवी संस्थान के मध्य करार.

उत्तराखण्ड में शिक्षा की गुणवत्ता को सुदृढ़ करने तथा Foundational Literacy and Numeracy (FLN) के लक्ष्यों को प्रभावी रूप से लागू करने के उद्देश्य से समग्र शिक्षा एवं देवी संस्थान (Dignity Education Vision International) के मध्य एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। यह करार राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा, श्रीमती दीप्ति सिंह (आईएएस) के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

समझौते के अंतर्गत प्रथम चरण में FLN कार्यक्रम का क्रियान्वयन हरिद्वार, देहरादून एवं ऊधमसिंह नगर जनपदों में किया जाएगा। इन जनपदों में पायलट आधार पर शैक्षणिक गुणवत्ता, आधारभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक दक्षता को सुदृढ़ करने हेतु विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियाँ संचालित की जाएंगी।

प्रथम चरण की सफलता के पश्चात द्वितीय चरण में इस पहल का विस्तार प्रदेश के समस्त जनपदों में किया जाएगा, जिससे उत्तराखण्ड के सभी विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण एवं प्रभावी शिक्षा का लाभ मिल सके।

विभागीय अधिकारियों के अनुसार यह साझेदारी संसाधनों के समुचित उपयोग, नवाचारों को बढ़ावा देने तथा समग्र शिक्षा के उद्देश्यों की प्राप्ति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगी।

निदेशालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपर राज्य परियोजना निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती द्वारा समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर राज्य नोडल अधिकारी (एनजीओ) डॉ. भगवती प्रसाद मैंदोली भी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!