
देहरादून: उत्तराखंड के आगामी बजट सत्र को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लग गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्पष्ट कर दिया है कि वर्ष 2026 का विधानसभा बजट सत्र प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में ही आहूत किया जाएगा। हालांकि, सरकार ने अभी सत्र की तारीखों का ऐलान नहीं किया है, लेकिन स्थान को लेकर स्थिति पूरी तरह साफ कर दी गई है।

भराड़ीसैंण में जुटेंगे ‘माननीय’ बजट सत्र के स्थान और समय को लेकर मंत्रिमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया था। इसी शक्ति का प्रयोग करते हुए मुख्यमंत्री ने तय किया है कि सत्र का आयोजन भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में ही होगा।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “हमारी सरकार की मंशा साफ है। पिछले साल भी हमने सत्र गैरसैंण में ही प्रस्तावित किया था, लेकिन तब विधानसभा भवन में आवश्यक मेंटेनेंस (रखरखाव) का कार्य चल रहा था, जिस कारण सत्र वहां नहीं हो सका था। लेकिन इस बार हम पहले से तैयार हैं और सत्र पहाड़ की राजधानी में ही होगा।”
वित्त सचिव ने बताया कि बजट चर्चा का यह दौर लगभग एक महीने तक चलेगा। चूंकि 1 फरवरी को केंद्र सरकार अपना आम बजट पेश करेगी, जो राज्य की अर्थव्यवस्था के लिए भी बेहद अहम होता है। अधिकारियों के मुताबिक, राज्य सरकार पहले केंद्रीय बजट का बारीकी से अध्ययन करेगी और उसी आधार पर उत्तराखंड के बजट को ‘फाइनल शेप’ दिया जाएगा। अंत में इसे मंजूरी के लिए राज्य मंत्रिमंडल के सम्मुख रखा जाएगा।